पीएम मोदी का बिहार दौरा: 7200 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात, मोतिहारी में भव्य रैली आज

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में रहेंगे, जहां वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और लगभग 7200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यह रैली मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित की गई है, जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
पीएम मोदी दोपहर में मोतिहारी पहुंचेंगे और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ मंच साझा करेंगे। इसके बाद वह पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर रवाना होंगे, जहां वह 5000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे और एक अन्य जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री ने इस दौरे को लेकर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा
“कल, 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में रहूंगा। 7200 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का राष्ट्र को लोकार्पण या शिलान्यास किया जाएगा। इन कार्यों में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क, चार नई अमृत भारत ट्रेनें, सड़क और अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।”
रैली में पांच लाख लोगों के जुटने की उम्मीद
पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि रैली स्थल पर जनसुविधाओं की पूरी व्यवस्था की गई है और करीब 5 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसके लिए 10,000 बसों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा कि शहर में 10,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं ताकि कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।
रेलवे परियोजनाओं पर विशेष फोकस
प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, उनमें से 5,385 करोड़ रुपये की परियोजनाएं रेलवे से संबंधित हैं। रेलवे की ओर से जारी जानकारी के अनुसार:
दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड (256 किमी) का दोहरीकरण किया जाएगा, जिसकी लागत करीब 4,079 करोड़ रुपये है।
दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर रेल लाइनों के दोहरीकरण पर 585 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा,
“यह प्रधानमंत्री का बिहार का 53वां दौरा है, जो साफ दर्शाता है कि राज्य मोदी जी की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है।”
यह दौरा आगामी चुनावों के मद्देनज़र भी काफी अहम माना जा रहा है।