Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

प्रयागराज: आधी रात की बमबाजी से दहशत, दो आरोपी गिरफ्तार, ‘RDX’ की तलाश जारी

प्रयागराज के खुलदाबाद थाना क्षेत्र स्थित बक्शी बाजार में आधी रात को बमबाजी कर दहशत फैलाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान जीशान और अनीस के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 17 देसी बम बरामद किए हैं जीशान के पास से 9 और अनीस के पास से 8 बम मिले हैं। दोनों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं |इस मामले में मुख्य आरोपी मिसाब उद्दीन उर्फ ‘RDX’ फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

घटना की गंभीरता को देखते हुए DCP अभिषेक भारती ने खुलदाबाद पुलिस के साथ-साथ SOG टीमों को भी तलाश में लगाया था। एडिशनल DCP अभिजीत कुमार पूरे अभियान पर लगातार नजर बनाए हुए थे। सटीक सूचना के आधार पर देर रात दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

सीसीटीवी फुटेज बना सुराग
घटना बक्शी बाजार में लतर वाली मस्जिद के पास की है, जहां आधी रात कई युवक इकट्ठा हुए थे। इन्हीं में ‘RDX’ भी शामिल था। पूरी वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। फुटेज की जांच में पता चला कि आरोपी पहले परेड इलाके में देखे गए थे, फिर कीटगंज होते हुए नखास कोहना पहुंचे और गली में बम फेंककर फरार हो गए।

हिस्ट्रीशीटर को धमकाना था मकसद

प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि बमबाजी की यह घटना इलाके के एक हिस्ट्रीशीटर को धमकाने के इरादे से की गई थी। पुलिस ने इस सिलसिले में 50 से 60 लोगों से पूछताछ की है। एडिशनल DCP अभिजीत कुमार ने बताया कि जल्द ही ‘RDX’ समेत अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।पुलिस पूरे मामले को गैंगवार और आपराधिक रंजिश से जोड़कर देख रही है और आगे की जांच जारी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close