भीषण आग से दहला इराक: कुत शहर के शॉपिंग मॉल में हादसा, 50 की मौत, दर्जनों लापता

इराक के पूर्वी शहर कुत में एक नए शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने से भारी तबाही हुई है। सरकारी मीडिया के मुताबिक, हादसे में कम से कम 50 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और कई अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
वासीट प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल मियाही ने सरकारी समाचार एजेंसी INA को बताया कि बुधवार देर रात हाइपर मॉल में आग भड़क गई। आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अस्पतालों में तड़के 4 बजे तक लगातार एम्बुलेंस घायलों को ला रही थीं, जिससे सभी बेड भर चुके थे।
खलीज टाइम्स के अनुसार, मॉल को सिर्फ पांच दिन पहले ही खोला गया था, और शुरुआती रिपोर्टों में आग की शुरुआत पहली मंजिल से बताई गई है। मॉल की इमारत में आग लगने के कारणों की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है।
एक स्थानीय संवाददाता ने बताया कि अस्पताल में कई जले हुए शव लाए गए हैं, जिनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। प्रशासन की ओर से तीन दिन के शोक की घोषणा कर दी गई है। गवर्नर मियाही ने बताया कि इस घटना के बाद मॉल और इमारत के मालिकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि आग कितनी तेजी से फैली और कैसे उसने पूरे मॉल को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है, लेकिन आग इतनी विकराल हो चुकी है कि उस पर काबू पाना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है। यह हादसा न केवल इराक बल्कि पूरी दुनिया के लिए सुरक्षा मानकों और आपातकालीन तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े करता है।