Main Slideप्रदेश

विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, कहा – अब हर महीने मिलेगी 125 यूनिट मुफ्त बिजली

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार की सुबह राज्य के जनता के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। नीतीश ने घोषणा की है कि 1 अगस्त 2025 से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। यानी कि यह फैसला जुलाई महीने के बिल से ही लागू हो जाएगा। नीतीश सरकार के इस फैसले से बिहार के 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा फायदा होगा। इसके साथ ही सरकार ने यह भी फैसला किया है कि अगले 3 वर्षों में इन परिवारों के घरों की छतों या नजदीकी सार्वजनिक स्थानों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे, जिससे बिजली की उपलब्धता और बढ़ेगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर इस फैसले की जानकारी साझा करते हुए लिखा, ‘हम लोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय किया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा।’

सीएम ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे, उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली के 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी।

नीतीश सरकार का यह फैसला न सिर्फ बिजली बिल में राहत देगा, बल्कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। सरकार का लक्ष्य अगले 3 वर्षों में 10000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का है। कुटीर ज्योति योजना के तहत गरीब परिवारों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का खर्च पूरी तरह सरकार उठाएगी, जबकि अन्य परिवारों को भी इस योजना में उचित सहायता दी जाएगी। इससे न केवल बिजली की बचत होगी, बल्कि पर्यावरण को भी फायदा पहुंचेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close