इकरा हसन का ADM पर बड़ा आरोप, संतोष बहादुर सिंह के खिलाफ जांच शुरू

कैराना लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने एडीएम संतोष बहादुर सिंह पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि सांसद बने उन्हें लगभग एक वर्ष हो चुका है, लेकिन इससे पहले कभी किसी अधिकारी से इस तरह का व्यवहार नहीं झेलना पड़ा।
इकरा हसन के मुताबिक, यह घटना 1 जुलाई की है जब वे दोपहर करीब 3 बजे परवीन के साथ एडीएम कार्यालय पहुंचीं थीं। वहां जनहित से जुड़े मुद्दों पर बातचीत के दौरान एडीएम का रवैया अपमानजनक रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि बातचीत के दौरान एडीएम ने उन्हें दफ्तर से बाहर निकल जाने को कहा।
जांच के आदेश जारी
सांसद द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद एडीएम संतोष बहादुर सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इकरा हसन ने मांग की है कि अधिकारी को तत्काल पद से हटाया जाए और उन्हें बेहतर प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि भविष्य में वे जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार कर सकें।
“सरकार ले संज्ञान, महिलाएं अपना हक लेकर रहेंगी” – इकरा हसन
इकरा हसन ने कहा, “जनप्रतिनिधि निजी काम के लिए नहीं, जनता की समस्याएं लेकर अधिकारियों के पास जाता है। ऐसे में यदि अधिकारी ही सहयोग न करें तो ये लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार एक ओर महिला सशक्तिकरण और 33% आरक्षण की बात करती है, वहीं दूसरी ओर महिला जनप्रतिनिधियों के साथ इस तरह का व्यवहार उस दावे पर सवाल खड़ा करता है।
“ऐसे अधिकारियों को ट्रेनिंग की जरूरत है कि वे महिलाओं और जनप्रतिनिधियों से कैसे पेश आएं। इस तरह की बदसलूकी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महिलाएं अपना हक लेकर रहेंगी,” उन्होंने दो टूक कहा।यह मामला फिलहाल जांच के अधीन है और प्रशासनिक स्तर पर इसकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।