Main Slideप्रदेश

बोकारो में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, एक कोबरा जवान शहीद

बोकारो। बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के सियारी पंचायत स्थित जिल्का पहाड़ पर बुधवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही घायल जवानों को एयर एम्बुलेंस से अस्पताल भेजने की व्यवस्था की गई, वहीं शहीद जवान के पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया है।

एजेंसी रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरक्षाबलों ने अब तक दो माओवादियों को मार गिराया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मुठभेड़ सुबह लगभग 6:30 बजे शुरू हुई और कुछ समय तक गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई देती रही, जिससे गांव में दहशत फैल गई। लोग डर के मारे अपने घरों में छिपे रहे।

घटनास्थल पर लगातार अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा जा रहा है। बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के बाद भी इलाके में तलाशी अभियान जारी है और सुरक्षा बल अलर्ट मोड में हैं। स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, और प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close