Main Slideखेल

पंजाब के बुजुर्ग मैराथन धावक फौजा सिंह को टक्कर मारने वाला NRI गिरफ्तार, कार जब्त

चंडीगढ़। पंजाब के प्रतिष्ठित और सबसे उम्रदराज मैराथन धावक फौजा सिंह का एक सड़क हादसे में निधन हो गया। उन्हें एक फॉर्च्यूनर गाड़ी ने टक्कर मार दी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जालंधर से हिरासत में लिया गया आरोपी

जालंधर पुलिस ने जानकारी दी कि इस हादसे में 30 वर्षीय एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों को बीती रात हिरासत में लिया गया। अमृतपाल, जालंधर के करतारपुर क्षेत्र के दासूपुर गांव का रहने वाला है और हाल ही में कनाडा से वापस पंजाब आया था। पुलिस ने उसके कब्जे से हादसे में शामिल फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद कर ली है। आरोपी के बारे में पता चला है कि वह कनाडा में व्यवसाय करता था और इन दिनों कपूरथला जिले के एक गांव में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद वह जालंधर नहीं गया, बल्कि गांवों के रास्ते सीधे अपने गांव लौट गया।

मोबाइल फोन बेचकर लौट रहा था आरोपी

एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क के नेतृत्व में बनी टीम ने शक के आधार पर कुछ गाड़ियों की पहचान की थी। संदिग्ध गाड़ी की पहचान होने पर जांच में पता चला कि फॉर्च्यूनर कपूरथला के अठौली गांव निवासी वरिंदर सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड थी। जब पुलिस वरिंदर के पास पहुँची, तो उसने बताया कि यह गाड़ी अमृतपाल सिंह ढिल्लों ने हाल ही में खरीदी थी। पूछताछ में अमृतपाल ने माना कि घटना के समय वह अपना मोबाइल फोन बेचकर लौट रहा था। उसे यह जानकारी नहीं थी कि जिन बुजुर्ग को टक्कर लगी, वे फौजा सिंह थे। घटना के बाद वह डर की वजह से गांव लौट गया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close