सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने वाली ‘महक परी’ और साथी गिरफ्तार, कोर्ट से मिली जमानत

आज के दौर में सोशल मीडिया पर फेमस होना युवाओं की बड़ी चाहत बन गया है। खासकर इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर रील्स के जरिए लोग वायरल होने की होड़ में लगे हैं। इसमें कोई बुराई नहीं, लेकिन सवाल ये है कि क्या वायरल होने के लिए किसी भी हद तक जाना जायज़ है? अगर आप अश्लील और अभद्र कंटेंट बनाकर लोगों के सामने परोसेंगे, तो निश्चित रूप से कानून को दखल देना पड़ेगा। ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के संभल जिले से, जहां सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया।
दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों दो लड़कियों के वीडियो जमकर वायरल हो रहे थे, जिसमें वे ‘महक परी ही कहदे’ कहते हुए अश्लील इशारे और गालियों का इस्तेमाल करती नज़र आती थीं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिससे स्थानीय लोगों में रोष फैल गया। लोगों ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महक और परी (असली नाम महरुन निसा) को गिरफ्तार कर लिया। इनके साथ ही हिना और वीडियो बनाने वाले आलम को भी हिरासत में लिया गया।
बताया गया है कि आलम वीडियो की शूटिंग और एडिटिंग का काम करता था। पुलिस के मुताबिक, ये लोग अश्लील वीडियो के जरिए इंस्टाग्राम से प्रति वीडियो 25 से 30 हजार रुपये तक कमा रहे थे। वीडियो में न केवल सामाजिक मर्यादाओं की अवहेलना की जा रही थी, बल्कि संभल जैसे संवेदनशील जिले की छवि को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा था।
हालांकि, कोर्ट में पेशी के बाद चारों को जमानत मिल गई है। जमानत के बाद महक और परी ने मीडिया के सामने कहा कि वे भविष्य में अश्लील कंटेंट नहीं बनाएंगी और अब सामाजिक जिम्मेदारी के साथ काम करेंगी। यह मामला सोशल मीडिया पर बढ़ती ‘वायरल बनने की होड़’ पर एक गंभीर सवाल खड़ा करता है — क्या फेम पाने के लिए हम अपनी नैतिकता और सामाजिक मर्यादाओं को भी ताक पर रख देंगे?