Main Slideराष्ट्रीय

गुफा में रह रही रूसी महिला और दो बेटियों की कहानी ने चौंकाया, बच्चों के पिता का इजरायली कनेक्शन आया सामने

कर्नाटक के गोकर्ण में हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया जब एक रूसी महिला नीना कुटीना दो छोटी बेटियों के साथ एक गुफा में पाई गई। पुलिस ने गुफा का निरीक्षण भूस्खलन के बाद किया था, तभी उन्हें महिला और बच्चे मिले। इस असामान्य घटना ने सभी को हैरान कर दिया।

नीना ने दावा किया कि बच्चों के पिता एक इजरायली बिजनेसमैन हैं, जिनसे उनकी मुलाकात कुछ साल पहले हुई थी और फिर दोनों के बीच प्रेम संबंध बना। बताया गया है कि यह इजरायली नागरिक भारत में बिजनेस वीजा पर है और विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) उसे ट्रेस कर चुका है।

हालांकि, नीना का वीजा 2017 में समाप्त हो गया था। इस पर उन्होंने ANI से बातचीत में कहा कि उनका वीजा अब वैध नहीं है लेकिन वे 2017 के बाद चार देशों की यात्रा कर चुकी हैं और फिर भारत लौटी हैं।शुरुआत में नीना बच्चों के पिता के बारे में जानकारी देने से बचती रहीं, लेकिन बाद में उन्होंने बताया कि वह व्यक्ति भी उनकी तरह 40 साल का है। नीना ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने गोवा की एक गुफा में ही एक बच्चे को जन्म दिया था।

नीना के मुताबिक, उन्होंने और उनके बच्चों ने गुफा में बिना किसी खतरे के जीवन बिताया। वे प्रकृति के बीच रहकर खुश थे। उनका कहना है कि वह अब तक करीब 20 देशों के जंगलों में रह चुकी हैं। फिलहाल भारतीय अधिकारी नीना और उनके बच्चों को रूस भेजने की प्रक्रिया में लगे हैं, जो लगभग एक महीने का समय ले सकती है। बताया जा रहा है कि नीना का एक और बच्चा रूस में है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close