सीतापुर में इश्क़ निकला बेवफा: शादी से पहले दूल्हा फरार, दुल्हन करती रही इंतजार

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत उस समय सामने आया जब शादी से ऐन पहले दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। यह मामला लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ठठेरी टोला का है, जहां अमन नामक युवक अपनी प्रेमिका से शादी का वादा कर मुकर गया।
जानकारी के मुताबिक, ठठेरी टोला निवासी हमीद की बेटी और मोहल्ले के ही अमन के बीच तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के परिजनों का आरोप है कि इस दौरान अमन ने शादी का झांसा देकर उनकी बेटी से शारीरिक संबंध भी बनाए। जब लड़की ने शादी की बात की, तो अमन और उसके परिजनों ने रिश्ता स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
इस विवाद के बाद 27 जून को मोहल्ले में पंचायत बुलाई गई, जिसमें दोनों परिवारों के बीच सुलह करवाई गई और तय किया गया कि 15 जुलाई को निकाह होगा। इस फैसले के अनुसार, बुधवार को अमन को बारात लेकर हमीद के घर पहुंचना था। हमीद ने शादी की पूरी तैयारी कर रखी थी और मेहमान भी जुट चुके थे।
लेकिन, बारात पहुंचने के बजाय लड़की के घर सिर्फ एक संदेश आया – दूल्हा भाग गया है। यह खबर सुनते ही लड़की का परिवार सदमे में आ गया और शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। इसके बाद मेहमान भी लौट गए। पीड़िता के पिता हमीद ने लहरपुर कोतवाली में अमन के खिलाफ लिखित शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने प्रेम-प्रसंग के दौरान शारीरिक शोषण और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।