Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

पीलीभीत : खेत की देखभाल करने गए किसान को बाघ ने मार डाला, परिवार में मचा कोहराम

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में खेत पर गए एक किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। इस हमले में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना न्यूरिया थाना क्षेत्र के ग्राम फुलहर की बताई जा रही है।

मृतक की पहचान 35 वर्षीय दयाराम के रूप में हुई है। सुबह वह अपने खेत की देखभाल के लिए निकले थे, तभी अचानक एक बाघ ने उन पर हमला कर दिया। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटे, तो परिजन उनकी तलाश में खेत पहुंचे। वहां का दृश्य देखकर सभी दहशत में आ गए। दयाराम का शव खून से सना पड़ा था, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर न्यूरिया थाना प्रभारी सुभाष मावी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके साथ ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जंगल में घूम रहे बाघों की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close