Main Slideमनोरंजनराष्ट्रीय

भोजपुरी एक्टर-सिंगर पवन सिंह का बड़ा बयान – मराठी नहीं आती, जान से मार दोगे तो भी नहीं बोलूंगा

पटना। भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता और सिंगर पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई गाना या फिल्म नहीं, बल्कि एक बयान है। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में पवन सिंह ने महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर हो रहे दबाव पर अपनी बेबाक राय रखी, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

पवन सिंह ने कहा, “मुझे मराठी नहीं आती और मैं इसे जबरदस्ती नहीं सीखना चाहता। मेरा जन्म बंगाल में हुआ, लेकिन मुझे बांग्ला भी नहीं आती। इसका मतलब ये नहीं कि मैं कम भारतीय हूं। मुंबई में काम करने के लिए मराठी आना ज़रूरी नहीं होना चाहिए। अगर ये शर्त रखी जाती है तो यह एक तरह का ज़बरदस्ती और घमंड है। अगर कोई मुझसे कहे कि मराठी बोलो वरना जान से मार देंगे, तो मैं डरूंगा नहीं। जान भी चली जाए तो क्या, कम से कम सच बोलने के लिए मरा।”

उनका यह बयान इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है। हजारों यूजर्स इस क्लिप को ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर साझा कर रहे हैं। कई लोगों ने इसे “भाषाई आज़ादी की लड़ाई” बताया है। एक यूजर ने लिखा, “पवन सिंह जैसे कलाकारों की आज जरूरत है, जो बिना डरे अपनी बात रखते हैं।” वहीं, कुछ फैंस ने कहा कि भोजपुरी सिनेमा के स्टार्स हमेशा अपने दमदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन पवन सिंह की यह बात दिल छू गई।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close