Main Slideराष्ट्रीय

आंध्र प्रदेश में दर्दनाक हादसा: आम से लदा ट्रक पलटा, 9 मजदूरों की मौत, 11 घायल

आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पुल्लमपेट मंडल के रेड्डीचेरुवु कट्टा के पास आम से लदा एक ट्रक पलट गया, जिसमें कम से कम नौ मजदूरों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। मृतकों में पांच महिलाएं शामिल हैं। सभी घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे उस वक्त हुआ जब ट्रक राजमपेट से रेलवे कोडूरु की ओर जा रहा था। ट्रक में 30-40 टन आम की बोरियां लदी थीं और उसी पर 21 दिहाड़ी मजदूर भी सवार थे, जो आम की तुड़ाई का काम करके लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार, एक लॉरी का पिछला पहिया रेत में फंस गया और उसका संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह बगल से गुजर रहे आम से लदे मिनी ट्रक पर गिर गया। इसके चलते ट्रक पलट गया और मजदूर भारी आम की बोरियों के नीचे दब गए।

घटनास्थल पर ही 8 की मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम

हादसे में आठ मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर मुनिचंद्रा (38) ने राजमपेट अस्पताल में दम तोड़ दिया। सभी मजदूर तिरुपति जिले के वेंकटगिरी मंडल और रेलवे कोडूरु क्षेत्र के निवासी थे।

मुख्यमंत्री नायडू ने जताया शोक

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर गहरा शोक जताया। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं और अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

मृतकों के परिजनों को सहायता का वादा

सीएमओ के अनुसार, सरकार मृतकों के परिवारों को हर संभव आर्थिक और मानवीय सहायता प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने प्रशासन से कहा है कि पीड़ितों के परिजनों की तुरंत मदद की जाए और घायलों के इलाज में कोई कोताही न हो। यह हादसा राज्य में श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close