भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहता था धर्मांतरण रैकेट चलाने वाला छांगुर बाबा, करीबी ने किया खुलासा

धर्मांतरण रैकेट चलाने वाले छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। उसके करीबी मोहम्मद अहमद ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि छांगुर बाबा भारत को मुस्लिम देश बनाने का सपना देख रहा था और इसी मकसद से उसने एक संगठित नेटवर्क खड़ा कर रखा था।
छांगुर बाबा न केवल धर्मांतरण का एक बड़ा रैकेट चला रहा था, बल्कि उसके गुर्गे पहले हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते और फिर उन्हें बाबा से मिलवाते थे। बाबा इस मुलाकात में इस्लाम की खूबियां गिनाता और खुद को “रूहानी ताकतों से जुड़ा” बताता। उसके गिरोह में शामिल महिलाएं भी उसका समर्थन करती थीं। एक पीड़िता ने बताया कि गिरोह की एक महिला उसे जबरन बाबा के पास ले गई, जहां नीतू उर्फ नसरीन नाम की महिला ने दावा किया कि बाबा अल्लाह से सीधे संपर्क में है।
पीड़िता ने हाल ही में प्रमुख सचिव से मुलाकात कर मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उसका आरोप है कि यह गिरोह न केवल प्रेमजाल के जरिए, बल्कि मजबूर और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भी निशाना बनाता था। इन लोगों को पैसे देकर उनकी छवि बनाते और फिर उन्हें धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जाता।
छांगुर बाबा के करीबी मोहम्मद अहमद ने बताया कि उसका बाबा से अब कोई संबंध नहीं है। उसने 2023 में एक जमीन के सौदे के सिलसिले में बाबा से 49.8 लाख रुपये लिए थे, लेकिन पूरा भुगतान न मिलने के कारण उसने बाबा से दूरी बना ली। अहमद ने कहा कि बाबा की मंशा खतरनाक थी और वह भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहता था।
फिलहाल छांगुर बाबा पुलिस की गिरफ्त में है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस उसकी फंडिंग के स्रोत, नेटवर्क और धर्मांतरण गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द बाबा के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया जाएगा और सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।