Main Slideप्रदेश

सीएम मोहन यादव ने रक्षाबंधन के लिए ‘राखी गिफ्ट’ का किया ऐलान

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को ‘लाडली बहना योजना’ के सभी 1.27 करोड़ लाभार्थियों के लिए 250 रुपये के विशेष ‘राखी गिफ्ट’ की घोषणा की। यह एकमुश्त गिफ्ट इस साल 9 अगस्त (शनिवार) को पड़ने वाले रक्षाबंधन से पहले वितरित किया जाएगा। बता दें कि उज्जैन जिले के नलवा गांव में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा, “रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र बंधन का प्रतीक है। हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक लाडली बहना को उस प्रेम के प्रतीक के रूप में यह उपहार मिले।

इसके अलावा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे घोषणा की कि लाडली बहना योजना के तहत मासिक वित्तीय सहायता अक्टूबर से बढ़ाई जाएगी। फिलहाल यह 1,250 रुपये है, जिसे अक्टूबर से बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दिया जाएगा। यह बढ़ोतरी दीपावली के तुरंत बाद 23 अक्टूबर को भाई दूज से लागू होने वाली है। इस दौरान राज्य सरकार ने मासिक राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3,000 रुपये करने की अपनी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता भी दोहराई।

कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वित्तीय सहायता की 26वीं किस्त के रूप में 1.27 करोड़ योजना लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 1,543.16 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 30 लाख से अधिक महिलाओं को एलपीजी सब्सिडी के रूप में 46.34 करोड़ रुपये और विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के 56.74 लाख लाभार्थियों को 340 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close