Main Slideप्रदेश

पटना में स्वास्थ्य अधिकारी की गोली मारकर हत्या, कंकड़बाग में बदमाशों ने की हवाई फायरिंग से मचा हड़कंप

पटना: बिहार की राजधानी पटना में फायरिंग का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पटना में शनिवार को गोली चलने के दो अलग-अलग मामले सामने आए। एक तरफ जहां पटना के पिपरा इलाके में एक ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई तो वहीं दूसरी तरफ शहर के कंकड़बाग इलाके में एक पार्क में कई राउंड फायरिंग की गई। हालांकि कंकड़बाग फायरिंग मामले में कोई हताहत नहीं हुआ है। फायरिंग के बाद आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। वहीं फायरिंग की वजह स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

दरअसल, पटना के पिपरा इलाके में ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि वह खेत में काम कर रहे थे, तभी बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को पटना के पिपरा इलाके में 50 वर्षीय ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार (50) के रूप में हुई है। घटना देर शाम शेखपुरा गांव में उस समय हुई जब सुरेंद्र कुमार अपने खेत में काम कर रहे थे।

इसके अलावा एक अन्य घटना में पुलिस ने बताया कि पटना के कंकड़बाग इलाके में शनिवार शाम को कुछ अज्ञात लोगों ने एक पार्क में कई राउंड हवाई फायरिंग की। घटना शाम करीब 7 बजे हुई, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। SDPO सदर 1 अभिनव ने कहा, “शाम करीब 7 बजे पुलिस की एक टीम ककड़बाग पार्क के पास गश्त कर रही थी, तभी उन्हें तेज आवाजें सुनाई दीं। जब अधिकारी यहां पहुंचे और जांच की, तो उन्होंने देखा कि कुछ युवक भाग रहे थे। वह मौके से फरार हो गए, लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो उन्हें एक देसी पिस्तौल मिली। इससे पता चलता है कि गोलीबारी हुई है। हम जांच कर रहे हैं कि बदमाश कौन थे, कुछ बाइक जब्त की गई हैं, जांच जारी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close