बेटी की कमाई पर जीता है, लोगों के तानों से परेशान होकर पिता ने की टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या

गुरुग्राम। गुरुग्राम के सुषांत लोक-2 इलाके में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहाँ एक पिता ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका 25 वर्षीय राधिका यादव राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी थीं और खुद की टेनिस अकादमी चलाती थीं। जानकारी के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब राधिका अपने घर की रसोई में खाना बना रही थीं। इसी दौरान उनके पिता, 51 वर्षीय दीपक यादव ने उन पर पीछे से तीन गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है और उसके पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर भी जब्त कर ली गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दीपक यादव अपनी बेटी के करियर को लेकर मानसिक तनाव में था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दीपक अपने गांव वजीराबाद में रहने वाले लोगों की टिप्पणियों से आहत था, जो उसे ताना देते थे कि वह बेटी की कमाई पर निर्भर है।
अधिकारियों का कहना है कि इस बात को लेकर दीपक और राधिका के बीच कई बार कहासुनी हो चुकी थी। वह चाहता था कि राधिका टेनिस अकादमी बंद कर दे, लेकिन वह इसके लिए राज़ी नहीं थी। एफआईआर में दिए गए बयानों के अनुसार, आरोपी ने बताया कि वह बीते कुछ हफ्तों से डिप्रेशन से जूझ रहा था और बार-बार की आलोचनाओं से उसका आत्मसम्मान आहत हो रहा था। अंततः इसी मानसिक तनाव में उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।