Main Slideराष्ट्रीय

सवदत्ती येल्लम्मा मंदिर को रिकॉर्ड ₹3.81 करोड़ का दान, तीन महीनों में मिला दो साल से दोगुना चढ़ावा

कर्नाटक के बेलगावी जिले के सवदत्ती येल्लम्मा मंदिर में चढ़े दान का वीडियो सामने आने के बाद यह मंदिर एक बार फिर सुर्खियों में है। जानकारी के मुताबिक, इस प्रसिद्ध शक्तिपीठ को महज तीन महीनों—1 अप्रैल से 30 जून 2025 तक—में रिकॉर्ड ₹3.81 करोड़ का दान प्राप्त हुआ है। ये आंकड़ा बीते दो वर्षों की तुलना में दोगुना है।

क्या-क्या चढ़ाया गया मंदिर में?

मंदिर प्रशासन के अनुसार श्रद्धालुओं ने इस अवधि में जो भेंट चढ़ाई, उसमें शामिल हैं:

₹3.39 करोड़ की नकद राशि

₹32.94 लाख मूल्य के सोने के आभूषण

₹9.79 लाख मूल्य की 8.7 किलोग्राम चांदी

बीते वर्षों से तुलना:

2023 में (इसी अवधि में): ₹1.65 करोड़ का दान

2024 में: ₹1.96 करोड़ का दान

इस तरह 2025 की तीन महीने की चढ़ावा राशि बीते दो वर्षों के मुकाबले दोगुनी हो चुकी है।

क्यों बढ़ा दान?

मंदिर प्रशासन इस रिकॉर्ड चढ़ावे को श्रद्धालुओं की आस्था के साथ-साथ मंदिर में किए गए सुधारात्मक कार्यों और सुविधाओं के उन्नयन का परिणाम मानता है। येल्लम्मा मंदिर विकास प्राधिकरण के सचिव अशोक दुदागुंती ने बताया कि प्राप्त धनराशि को मंदिर के विकास कार्यों और आधारभूत संरचनाओं के विस्तार में लगाया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधाएं मिल सकें।सवदत्ती येल्लम्मा मंदिर उत्तरी कर्नाटक का एक प्रमुख धार्मिक केंद्र है, जहां देशभर से श्रद्धालु शक्ति की आराधना के लिए पहुंचते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close