Main Slideप्रदेश

गुरुओं ने ज्ञान से किया आलोकित, जीवन को दिखाया सही मार्ग : सीएम नायब सैनी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कहा कि गुरु पूर्णिमा का पावन दिन हमें उन महान गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर देता है, जिन्होंने ज्ञान का प्रकाश देकर हमें जीवन जीने की सही दिशा दिखाई। मुख्यमंत्री ने वीरवार को पंजाब के जालंधर स्थित नूर महल में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का दौरा किया और वहां आयोजित गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के पूज्य आशुतोष जी महाराज के चित्र को नमन कर उनका आशीर्वाद लिया और सभी श्रद्धालुओं को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने संस्थान परिसर में स्थित कामधेनु गौशाला का भी दौरा किया और गौ पूजन एवं गौ सेवा में भाग लिया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने बाबा मोहन दास आश्रम, जालंधर में पहुंचकर बाबा मोहन दास जी महाराज का आर्शीवाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि हम सभी आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर एकत्र हुए हैं। मैं लंबे समय से गुरुजी से जुड़ा रहा हूं और हर वर्ष उनका आशीर्वाद लेता आया हूं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन हमें एक और संकल्प लेना चाहिए तथा“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत सभी को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। हमारा पर्यावरण लगातार प्रदूषित होता जा रहा है, और हम दिन-प्रतिदिन एयर कंडीशनर पर निर्भर होते जा रहे हैं। ऐसे में यह आवश्यक है कि हम अपने गुरुओं और संतों की शिक्षाओं के अनुरूप वृक्षारोपण करें, जिससे पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन की चुनौती का भी सामना किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने जीवन में गुरुओं व संतों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए समाज व राष्ट्र के भलाई के लिए काम करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close