Main Slideराजनीति

तेज प्रताप यादव का महुआ दौरा: मेडिकल कॉलेज के वादे को पूरा करने की कोशिश, चुनावी दावेदारी के संकेत

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र महुआ का दौरा किया और वहां निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया। दौरे के दौरान उन्होंने कहा, “हमने चुनाव में वादा किया था कि महुआ को मेडिकल कॉलेज देंगे और मैं अपने हर वादे को निभाता हूं।

इस दौरे की खास बात यह रही कि तेज प्रताप यादव ने राजद (RJD) के झंडे और प्रतीकों का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने अपनी खुद की टीम, ‘टीम तेज प्रताप यादव’ के बैनर तले कार्यक्रम में हिस्सा लिया। हरे रंग की टोपी और सिर पर मुरेठा बांधकर किए गए उनके रोड शो ने समर्थकों को आकर्षित किया।जब उनसे पूछा गया कि अगला चुनाव किस पार्टी से लड़ेंगे, तो तेज प्रताप ने कहा, “वक्त बताएगा कि किस पार्टी से लड़ूंगा। फिलहाल मैं जनता के बीच हूं और जनता अगर कहेगी तो चुनाव जरूर लड़ूंगा।

महुआ में मिले जनसमर्थन और नारे—“महुआ का विधायक कैसा हो, तेज प्रताप यादव जैसा हो”—से यह साफ है कि वे यहीं से अपनी राजनीतिक पारी दोबारा शुरू करने का मन बना चुके हैं। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर कोई घोषणा नहीं की, लेकिन जनता पर फैसला छोड़ते हुए चुनाव लड़ने के संकेत जरूर दिए। तेज प्रताप यादव के इस दौरे से तेजस्वी यादव के करीबी और वर्तमान विधायक मुकेश रोशन पर दबाव बढ़ गया है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि तेज प्रताप की सक्रियता से महुआ की राजनीति में नया मोड़ आ सकता है।

तेज प्रताप ने यह भी ऐलान किया कि अगर नई सरकार बनती है, तो वह महुआ में एक इंजीनियरिंग कॉलेज भी बनवाएंगे। हाल ही में जब उन्होंने महुआ से चुनाव लड़ने का संकेत दिया था, तो विधायक मुकेश रोशन भावुक होकर रो पड़े थे।तेज प्रताप के इस दौरे ने एक बार फिर यह जता दिया है कि वह न केवल अपने वादों को पूरा करने में लगे हैं, बल्कि भविष्य की चुनावी रणनीति भी जनता के बीच तय करने का प्रयास कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close