Main Slideप्रदेश

सीएम मोहन यादव और भाजपा अध्यक्ष खंडेलवाल पहुंचे दिल्ली, अमित शाह और जेपी नड्डा से की मुलाकात

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और मध्य प्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल मंगलवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं ने कई केंद्रीय मंत्रियों के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।  मुख्यमंत्री ने सबसे पहले उपभोक्ता मामले,खाद्य-सार्वजनिक वितरण मामलों और केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की। सीएम यादव ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप मध्यप्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है। मुझे संतोष है कि मध्यप्रदेश न केवल सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध करवा रहा है,बल्कि किसानों को भी सौर ऊर्जा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।

यादव ने कहा,राज्य के 32 लाख किसानों के लिए सोलर पैनल लगाकर देंगे, जिससे भविष्य में किसान स्वयं की बिजली उत्पन्न कर सकें। इससे लगभग 18 हजार करोड़ की सब्सिडी के भार से राज्य सरकार मुक्त हो सकेगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कुसुमश्री योजना में ए-बी-सी- तीनों श्रेणियों में मध्यप्रदेश सरकार काम कर रही है। मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात के दौरान पीएम सूर्य घर और पीएम कुसुम योजना के क्रियान्वयन को बढ़ावा देने पर विस्तृत चर्चा हुई। मध्यप्रदेश में अक्षय ऊर्जा विकास में तेजी लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close