उत्तर प्रदेश की मंत्री गुलाबो देवी सड़क हादसे में घायल, रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती

उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाबो देवी मंगलवार को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह दुर्घटना हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में NH-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा के पास हुई, जब वह दिल्ली से मुरादाबाद की ओर अपने काफिले के साथ जा रही थीं।
मिली जानकारी के अनुसार, मंत्री गुलाबो देवी की गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद उन्हें तत्काल नजदीकी रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन कुछ अंदरूनी चोटें आई हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
गुलाबो देवी वर्तमान में चंदौसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री के तौर पर कार्यरत हैं। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इस दुर्घटना की खबर मिलते ही समर्थकों में चिंता का माहौल है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।