सोनभद्र : 4 बच्चों के पिता ने 4 बच्चों की मां से रचाई तीसरी शादी

सोनभद्र। यूपी के सोनभद्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां चार बच्चों के पिता ने चार बच्चों की मां से तीसरी शादी रचाई है। जब इन दोनों के इश्क का मामला सामने आया तो दो राज्यों के लोगों की महापंचायत बैठी और समाज ने इनका बहिष्कार कर दिया।
सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र के धरती डोलवा गांव में एक प्रेम-प्रसंग ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता संजय पासवान ने गांव की विवाहित महिला ललिता देवी से मंदिर में तीसरी शादी कर ली।
ललिता भी शादीशुदा हैं और चार बच्चों की मां हैं। इस घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया और समाज में तीखी प्रतिक्रिया आई। सोनभद्र और झारखंड के नजदीकी गांव की महापंचायत में झारखंड, बनारसी और दर्जनों गांवों से आए लोगों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से संजय पासवान को समाज से बहिष्कृत करने का फैसला लिया गया। वहीं संजय और ललिता अपने फैसले पर डटे हुए हैं और साथ रहने की बात पर अड़े हुए हैं।
ललिता के पति महेंद्र पासवान पूरी तरह टूट चुके हैं। उन्होंने बताया कि ललिता उनकी पत्नी थी, जिससे बीस साल पहले विवाह हुआ था। चार बच्चों में से एक बेटी ललिता के साथ चली गई जबकि तीन बच्चे महेंद्र के पास हैं।
गांव की पंचायत में जब यह मामला उठा तो संजय की दूसरी पत्नी मनीषा देवी, जिनसे उनके चार बच्चे हैं, महापंचायत में फूट-फूट कर रोने लगीं। उन्होंने कहा, “मैंने उसकी हर बात मानी, लेकिन उसने मेरी और बच्चों की जिंदगी बर्बाद कर दी। अब मेरे बच्चों का क्या होगा?” इतना कहकर वह अचेत हो गईं।