पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में हर महीने जमा करे 2000 रुपये, जानें 15 साल बाद मिलेंगे कितने रुपये

पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को डाक सेवाओं के साथ-साथ कई तरह की वित्तीय सेवाएं भी प्रदान करता है। पोस्ट ऑफिस में सामान्य बचत खातों के अलावा आरडी खाते, टीडी खाते, एमआईएस खाते और पीपीएफ खाते भी खुलवाए जा सकते हैं। पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक सरकारी स्कीम है, जिसे केंद्र सरकार की देखरेख में चलाया जाता है। आज हम यहां पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम के बारे में जानेंगे। इसके साथ ही हम ये भी जानेंगे कि पीपीएफ में अगर हर महीने 2000 रुपये जमा कराएं तो 15 साल बाद कितने रुपये मिलेंगे।
पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम पर अभी 7.1 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में सालाना कम से कम 1000 रुपये जमा कर खाता खुलवाया जा सकता है। ध्यान रहे कि पीपीएफ खाता एक्टिव रखने के लिए एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 1000 रुपये जमा करना जरूरी है। पीपीएफ स्कीम में एक साल की अवधि में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। पीपीएफ में आप सालाना एकमुश्त राशि जमा कर सकते हैं, इसके अलावा आप किस्तों में भी पीपीएफ खाते में पैसा जमा कर सकते हैं। पीपीएफ खाते में आप एक साल की अवधि में अधिकतम 12 किस्तों में पैसे जमा कर सकते हैं, यानी आप एक महीने में अधिकतम 1 किस्त जमा कर सकते हैं।
अगर आप पीपीएफ खाते में हर महीने 2000 रुपये जमा करते हैं तो आपका सालाना निवेश 24,000 रुपये हो जाएगा। पीपीएफ अकाउंट 15 साल में मैच्यॉर हो जाता है, हालांकि आप 5-5 साल की अवधि के लिए इसे आगे भी बढ़ा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम में अगर हर महीने 2000 रुपये जमा करें तो एक साल में आपका निवेश 24,000 और 15 साल में 3,60,000 रुपये हो जाएगा। पीपीएफ में हर महीने 2000 रुपये जमा करने पर 15 साल बाद कुल 6,50,913 रुपये मिलेंगे। इनमें ब्याज यानी रिटर्न के 2,90,913 रुपये शामिल हैं। बताते चलें कि पीपीएफ खाता पोस्ट ऑफिस के अलावा बैंकों में भी खुलावाया जा सकता है।