गैंगस्टर नीरज बवाना पैरोल पर जेल से आया बाहर, जानें किसे करेगा मुलाकात

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर का कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना आज तिहाड़ जेल से बाहर आया है। नीरज बवाना को दिल्ली हाई कोर्ट से एक दिन की कस्टडी पैरोल मिली है। उसे भारी सुरक्षा के बीच जेल से बाहर लाया गया है। नीली जींस और सफेद शर्ट पहने नीरज बवाना के जेल से बाहर निकलने का वीडियो सामने आया है जिसमें वह लंगड़ाते हुए चल रहा है। दिल्ली पुलिस की टीम गैंगस्टर नीरज बवाना को अस्पताल लेकर पहुंची है, वहां वो अपनी पत्नी से मुलाकात करेगा।
दरअसल, गैंगस्टर की पत्नी का इलाज चल रहा है। हाई कोर्ट ने उसे 6 घंटे की कस्टडी पैरोल दी है जिससे वो अपनी बीमार पत्नी से एक बार मुलाकात कर सके। नीरज बवाना की पत्नी के ब्रेन मे नर्व ब्लॉकेज है और वह पांडव नगर के एक अस्पताल में ICU में भर्ती है। बता दें कि हाई कोर्ट ने यह भी साफ निर्देश दिए हैं कि कस्टडी पैरोल के दौरान नीरज केवल अपनी पत्नी और डॉक्टर से ही मिल सकेगा। किसी अन्य व्यक्ति से मिलने की उसे इजाजत नहीं होगी। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में साफ कहा है कि नीरज बवाना को दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच में ले जाया जाएगा जहां वह अपनी बीमार पत्नी से मुलाकात करेगा। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की निगरानी में ही उसे घर ले जाया जाएगा और वापस जेल लाया जाएगा।