Main Slideराष्ट्रीय

बटाला में गैंगवार: फायरिंग में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और एक रिश्तेदार की मौत, बबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी

बटाला | गुरुवार रात बटाला के कादियां रोड पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और उसके रिश्तेदार करनवीर सिंह की मौत हो गई। मृतक करनवीर सिंह, जो कि भिखोवाल गांव (थाना घूमण कलां) निवासी था, की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हरजीत कौर को पहले सिविल अस्पताल, बटाला ले जाया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर उन्हें अमृतसर रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

डीएसपी सिटी परमवीर सिंह ने दी जानकारी

घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी सिटी परमवीर सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर करनवीर सिंह मृत पाया गया, जबकि हरजीत कौर गंभीर हालत में थीं। स्थानीय डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद अमृतसर रेफर किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

डॉक्टरों और पुलिस ने की पुष्टि

सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने पुष्टि की कि एक युवक को मृत अवस्था में और एक गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल लाया गया था। पुलिस ने मृतक युवक के पिता—जो कि पंजाब पुलिस में एएसआई हैं—के बयान के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

घटना की जांच में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार दो युवक स्कॉर्पियो के पास आकर फायरिंग करते हैं। हमलावरों की पहचान के प्रयास जारी हैं।

बबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर ली जिम्मेदारी

इस हमले की जिम्मेदारी बबीहा गैंग से जुड़े गैंगस्टर डोनी बल, बिल्ला मांगा, प्रभ दासूवाल और कौशल चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर ली है। उन्होंने लिखा कि करनवीर सिंह गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के लिए भगोड़े साथियों और हथियारों की देखरेख करता था। उन्होंने दावा किया कि यह हमला उनके साथी गोरे बरियार की मौत का बदला लेने के लिए किया गया है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में उनके किसी सदस्य को नुकसान पहुंचाया गया, तो जवाब दिया जाएगा।

पुलिस जुटी जांच में, गैंगवार की आशंका

इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और यह साफ तौर पर गैंगवार का संकेत देता है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close