Main Slideप्रदेश

दिल्ली पुलिस के एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात काला राणा-नोनी राणा गैंग का शूटर

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ में एक बदमाश को मार गिराया है। एनकाउंटर दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर हुआ है। मारे गए बदमाश की पहचान रोमिल वोहरा (20 वर्ष) के रूप में की गई है। रोहिल पर हरियाणा पुलिस ने एक लाख रुपये इनाम रखा हुआ था। उसके खिलाफ कई मामले भी दर्ज थे। दिल्ली पुलिस का कहना है कि रोमिल कुख्यात काला राणा-नोनी राणा गैंग का सक्रिय शूटर था।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर में मारे गए बदमाश ने कुछ दिनों पहले हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले एक बड़े शराब कारोबारी की हत्या की थी। रोमिल ने 14 जून को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शराब कारोबारी शांतनु की कई गोलियां मारकर हत्या की थी। शांतनु का 12 जिलों में शराब का कारोबार था। बदमाश पर हत्या और जबरन वसूली के कई मामले दर्ज थे। रोमिल दिल्ली में आर्म्स एक्ट के एक मामले में भी वांछित था।

पुलिस ने बताया कि बीती रात में स्पेशल सेल को हरियाणा पुलिस से एक वांछित अपराधी रोमिल वोहरा पुत्र कपिल वोहरा निवासी यमुनानगर के बारे में सूचना प्राप्त हुई थी। डेरा मंडी के पास दिल्ली-हरियाणा सीमा के आसपास संयुक्त जांच अभियान चलाया गया। 24 जून 2025 की सुबह मुखबिर द्वारा रोमिल की पहचान की गई और पुलिस टीमों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया। रोमिल ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की और भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में फायरिंग की। पुलिस टीम के दो सदस्य एसआई प्रवीण और एसआई रोहन घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close