ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई की चेतावनी, इजरायल को बड़ी कीमत चुकानी होगी, परमाणु ठिकानों पर हमलों के बाद दी प्रतिक्रिया

तेहरान।ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने सोमवार को पहली बार अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इन हमलों को एक “बड़ा अपराध” करार देते हुए कहा कि इजरायल को इसकी “भारी कीमत” चुकानी होगी और उसे दी जा रही सजा जारी रहेगी। हालांकि खामेनेई ने अपने बयान में सीधे तौर पर अमेरिका का नाम नहीं लिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए खामेनेई ने कहा, “सजा जारी है। यहूदी दुश्मन ने बहुत बड़ी गलती की है, एक बड़ा अपराध किया है। उसे सजा मिल रही है और मिलती रहेगी। अभी इसी वक्त उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है।”
यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका ने रविवार को ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ के तहत ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों—इस्फाहान, नतांज और फोर्डो—को बी-2 स्टेल्थ बॉम्बर्स से निशाना बनाया। इस सैन्य कार्रवाई के बाद पश्चिम एशिया में तनाव तेजी से बढ़ गया है। ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी ISNA के अनुसार, रविवार देर रात इस्फाहान प्रांत में एक इजरायली ड्रोन हमले में एक एंबुलेंस को निशाना बनाया गया। नजाफाबाद काउंटी के गवर्नर हमीदरेजा मोहम्मदी फेशारकी ने बताया कि एंबुलेंस एक मरीज को अस्पताल ले जा रही थी। हमले में मरीज, ड्राइवर और साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई।
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि उनका देश अपने सैन्य अभियानों को और तेज करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इजरायल ईरान और गाजा में अपनी पूरी ताकत के साथ अभियान जारी रखेगा। नेतन्याहू ने कहा, “हम अपने लक्ष्य हासिल करने से पहले यह ऐतिहासिक अभियान नहीं रोकेंगे।”
गौरतलब है कि बीते 10 दिनों से ईरान और इजरायल के बीच सीधा संघर्ष चल रहा है। 13 जून को इजरायल ने ईरान के कई सैन्य और परमाणु ठिकानों पर हमला किया था, जिनमें कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और वैज्ञानिक मारे गए थे। ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक 400 से अधिक नागरिकों की मौत हो चुकी है और 3,500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जवाबी कार्रवाई में ईरान ने भी इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिसमें 24 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।