Main Slideराष्ट्रीय

अहमदाबाद विमान हादसे की जांच में शामिल हुए अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ

अहमदाबाद| एयर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भारत के एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) द्वारा की जा रही जांच में अब अंतरराष्ट्रीय विमानन विशेषज्ञों और बोइंग कंपनी के प्रतिनिधियों ने भी शामिल होना शुरू कर दिया है। इस हादसे में क्रू मेंबर्स सहित कुल 241 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।

सूत्रों के अनुसार, जांच में सहायता के लिए अमेरिकी नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB), फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और ब्रिटेन की सिविल एविएशन अथॉरिटी (CAA) के वरिष्ठ अधिकारी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं।

यह अंतरराष्ट्रीय सहयोग इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन (ICAO) के दिशानिर्देशों के अनुसार किया जा रहा है, जो विमान निर्माता देश और हादसे से प्रभावित देशों के बीच साझेदारी को अनिवार्य करता है। हादसे में 181 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली, 1 कनाडाई नागरिक और 12 चालक दल के सदस्य शामिल थे।

विमान, जो अहमदाबाद से लंदन जा रहा था, उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के एक दिन बाद ही ब्लैकबॉक्स, यानी फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) और कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर (CVR) को बरामद कर लिया गया है। इन उपकरणों में विमान की तकनीकी जानकारी और पायलटों की बातचीत दर्ज होती है, जो जांच में अहम भूमिका निभाएगी।

जांच में शामिल GE Aerospace के इंजीनियर भी भारत पहुंच चुके हैं। GE कंपनी ने, जो इस विमान के इंजनों की आपूर्तिकर्ता है, इस जांच को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और अपने अन्य कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा ने रविवार को दुर्घटनास्थल और अहमदाबाद सिविल अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने शवों की पहचान और राहत कार्यों की समीक्षा के लिए केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में PMO के वरिष्ठ अधिकारी तरुण कपूर और मंगेश घिल्डियाल भी शामिल थे। मिश्रा ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close