Main Slideप्रदेश

सीएम नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी में 288 करोड़ की 14 विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

रेवाड़ी: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को रेवाड़ी में 288 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 14 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित रेवाड़ी जेल का भी उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने राव तुला राम स्टेडियम में आयोजित धन्यवाद रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार रेवाड़ी के विकास को दोगुनी नहीं, बल्कि तिगुनी गति से आगे बढ़ाएगी।

उन्होंने कहा, “हमारी नीति, नीयत और नेतृत्व पूरी तरह स्पष्ट है। हमने जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि पार्टी के घोषणा पत्र में किए गए 217 वादों में से अब तक 28 वादे पूरे हो चुके हैं और 90 वादे इस वर्ष के भीतर पूरे कर लिए जाएंगे।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, राज्य की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, सहकारिता एवं जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा तथा तिजारा से विधायक बाबा बालकनाथ भी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close