लखनऊ में पांच साल की बच्ची से रेप के आरोपी का एनकाउंटर, मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

लखनऊ। लखनऊ में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार लखनऊ के चौक से सटे मदेयगंज थाना क्षेत्र के बंधा रोड पर पुलिस और बाइक सवार बदमाश की सुबह मुठभेड़ हो गई. पुलिस से बचने के लिए चेकिंग के दौरान आरोपी ने तेजी से अपनी बाइक भगाने की कोशिश की. लेकिन उबड़खाबड़ रास्ता होने के कारण गिर गया. पुलिस ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर ही फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी का नाम कमल किशोर उर्फ भद्दर है. वो सीतापुर जिले के कमियापुर का रहने वाला है. आरोपी बांधा रोड के पास झुग्गी-झोपडी में रहता था. आरोप कमल किशोर उर्फ भद्दर पर बच्ची से रेप का आरोप है.
बाताया जा रहा है कि किशोर उर्फ भद्दर 26-27 तारीख की दरमियानी रात अपने परिवार के बीच सो रही एक पांच साल की बच्ची को पहले झाड़ी में ले गया. फिर आरोपी ने बच्ची के साथ बलात्कार किया. जब परिवार जागा तो वो लापता बच्ची की तलाश करने लगा. लापता बच्ची को तलाशने के लिए परिजन पुलिस के पास पहुंचे, लेकिन तब तक बच्ची बदहवास हालत मे खून से लथपथ लौट आई.
इसके बाद पुलिस ने परिवार वालों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की और आरोपी को तलाशने का काम शुरू किया. इसी बीच आज भोर में आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी कमल किशोर उर्फ भद्दार को घायल अवस्था मे गिरफ्तार कर लिया गया है. मदेयगंज पुलिस ने इस आरोपी को पकड़ने के लिए जमीनी तंत्र का सहारा लिया. आरोपी से पूछताछ कि जा रही है. कमल को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिया गया है.