राजनीतिराष्ट्रीय

लालू यादव ने तेजस्वी यादव के बेटे का नाम ‘इराज’ रखा, जानिए क्या होता है इसका मतलब

पटना। लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। इस अवसर पर उन्हें तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव ने बुधवार को अपने पोते का नाम क्या रखा है वो भी बता दिया है। लालू यादव ने पोस्ट करते हुए बताया कि, ‘हमारी पोती कात्यायनी के छोटे भाई का नाम मैंने और राबड़ी देवी ने ‘इराज’ रखा है।’

लालू यादव ने बताया कि तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री ने बेटे का पूरा नाम इराज लालू यादव रखा है। उन्होंने इसके पीछे का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व भी साझा किया। लालू ने लिखा कि ‘कात्यायनी का जन्म शुभ नवरात्रि के छठे दिन, यानी कात्यायनी अष्टमी को हुआ था। वहीं, यह नन्हा शिशु मंगलवार को जन्मा, जो कि हनुमान जी का पावन दिन माना जाता है। इसी कारण उसका नाम ‘इराज’ रखा गया है।’

पोस्ट के अंत में लालू यादव ने अपने सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हुए लिखा, ‘मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद!’ इसके पहले 27 मई को एक बार फिर से पिता बनने की खुशी जाहिर करते हुए सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा था, सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान! वहीं तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अपने बड़े पापा बनने की खुशी जाहिर करते हुए लिखा था, ‘बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार।’

इराज नाम का अर्थ क्या है?

बता दें कि लालू यादव के पोते का जन्म मंगलवार को हुआ था, जिसे हिंदू धर्म में भगवान हनुमान का दिन माना जाता है। ऐसे में इराज नाम का मतलब भी भगवान हनुमान से ही जुड़ा हुआ है। दरअसल हनुमान जी को पवन पुत्र कहा जाता है जो कि खुद एक भगवान हैं। हनुमान को इराज भी कहा जाता है। इराज का अर्थ होता है ‘पवन से उत्पन्न’ या ‘पवन पुत्र’। इसके अलावा इराज नाम का अर्थ फूल, खुशी और जल से उत्पन्न भी होता है, जिसे एक पवित्र और सकारात्मक उर्जा का प्रतीक माना जाता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close