Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

बदमाश को पकड़ने गई नोएडा पुलिस की टीम पर हुआ हमला, सिपाही की गोली लगने से मौत

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बदमाश को पकड़ने गई नोएडा पुलिस की टीम पर हमले की घटना सामने आई है। पुलिस टीम पर घातक हमला कर भीड़ ने न सिर्फ बदमाश को छुड़ा लिया, बल्कि इस दौरान एक सिपाही को गोली मारकर उनकी जान ले ली गई। घटना में 2 से 3 और पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। घटना के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

पूरा मामले गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव का है। दरअसल, रविवार देर रात नोएडा पुलिस की एक टीम गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में कादिर नाम के शातिर अपराधी को पकड़ने पहुंची थी। इसी दौरान बदमाश के परिजनों और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर पथराव और गोलीबारी कर दी। इस दौरान एक गोली पुलिसकर्मी कांस्टेबल सौरभ को भी लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में पुलिस टीम सौरभ को लेकर अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के संबंध में डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने बताया कि, ’25 मई को थाना मसूरी में सूचना मिली थी कि मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में गौतमबुद्धनगर के एक आरक्षी सौरभ को गोली लग गई है, जिसे टीम यशोदा अस्पताल ले गई, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डीसीपी ग्रामीण ने आगे बताया कि, पुलिस टीम एक वांछित अभियुक्त कादिर की गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी। कादिर नाहल गांव का ही का रहने वाला है.। घटना के संबंध में थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर के उपनिरीक्षक सचिन की ओर से एक तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close