तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाले जाने पर क्या बोले तेजस्वी यादव

पटना। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। उन्होंने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को परिवार से भी निकाल दिया है। इस पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है।
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हम ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं और उनके लिए समर्पित हैं। रही बात मेरे बड़े भाई की तो राजनीतिक जीवन और निजी जीवन अलग-अलग हैं। उन्हें अपने निजी फैसले लेने का अधिकार है।’
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा, ‘वह (तेज प्रताप) वयस्क हैं और फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं। हमारी पार्टी के प्रमुख लालू यादव जी ने यह स्पष्ट कर दिया है और जब से उन्होंने ऐसा कहा है, यह उनकी भावना है। हमने ऐसी चीजों पर सवाल नहीं उठाया। वह (तेज प्रताप) अपने निजी जीवन में क्या कर रहे हैं, कोई भी कुछ करने से पहले नहीं पूछता है। तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाले जाने की बात भी मुझे मीडिया के जरिए ही पता चली है।’