Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 साल के लखन, जानें किस मामले में हुई थी सजा

कौशांबी। हत्या और हत्या के प्रयास के आरोप में जिला जेल में बंद 103 साल के लखन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पैरवी पर इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश से 43 साल बाद जेल से रिहा हो गए हैं। कौशांबी जिला जेल में बंद लखन कौशांबी थाना क्षेत्र के गौराए गांव के रहने वाले हैं। उन्हें 1977 में हत्या एवं हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

इसके बाद 1982 तक उन्होंने कानूनी लड़ाई लड़ी, लेकिन उन्हें जनपद एवं सत्र न्यायालय प्रयागराज ने आजीवन कारावास की सजा सुना दी। इसके बाद से वह जेल में सजा काट रहे थे। अब जाकर वह जेल से बाहर आए हैं।

अपर जिला जज और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशांबी की सचिव पूर्णिमा प्रांजल ने कहा, ‘अदालत के आदेश के बाद जिला जेल अधीक्षक के सहयोग से लखन को मंगलवार को कौशांबी जिला जेल से रिहा किया गया है। उन्होंने कहा कि लखन ने निचली अदालत के निर्णय के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट में अपील की और उनकी अपील पर 43 साल बाद उनके हक में फैसला आया और दो मई, 2025 को उन्हें बाइज्जत बरी कर दिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close