दिल्ली दौरे पर सीएम नीतीश कुमार, मुख्यमंत्रियों के कामकाज की होगी समीक्षा

पटना। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए किसी न किसी बहाने तैयारी जारी है. कहीं कोई यात्रा निकाल रहा है तो कहीं बैठकें हो रही हैं. इन सबके बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली में एनडीए शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की एक बड़ी बैठक होने वाली है. इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं. इस बैठक में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी.
केंद्र की एनडीए सरकार द्वारा जो काम किया जा रहा है उस पर मुख्यमंत्रियों से फीडबैक लिया जाएगा. 25 मई को होने जा रही इस बैठक के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल शनिवार को दिल्ली जाएंगे. इससे पहले सीएम नीतीश 16 फरवरी को दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर गए थे. फरवरी में हुए सीएम के दौरे को लेकर चर्चा तेज थी कि 17 फरवरी को नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद चर्चा तेज हुई कि पीएम मोदी ने मुलाकात का समय नहीं दिया.