Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

“हम लोंगो का संकल्प था राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे” – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या में ‘श्री हनुमत कथा मण्डपम’ के लोकार्पण समारोह में भाग लिया है। इस दौरान सीएम योगी ने अयोध्या के कायाकल्प, महाकुंभ और पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर पर भी चर्चा की है। सीएम योगी ने कहा है कि पाकिस्तान ने बहुत जी लिया, अब उसका समय आ गया है। आइए जानते हैं कि सीएम योगी ने अयोध्या की सभा में क्या कुछ कहा है।

सीएम योगी ने कहा- “अयोध्या का कायाकल्प हुआ। पहले अयोध्या में सुविधाओं का अभाव था, अयोध्या को उसका गौरव वापस मिला। हम लोंगो का संकल्प था राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। पीएम खुद आए और मंदिर की आधारशिला रखी और फिर प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम में आए। महाकुंभ प्रयागराज में हो रहा था लेकिन भीड़ अयोध्या पहुंच रही थी।”

अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- “ये नया भारत है। नया भारत किसी को छेड़ता नहीं है और अगर कोई छेड़ता है तो छोड़ता नहीं है। पाकिस्तान ने हमारे निर्दोष लोगों को प्रहार किया था, धर्म पूछकर गोली मारी थी। कानपुर के शुभम द्विवेदी को पत्नी के सामने गोली मार दी गई। 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। अब 124 से अधिक आतंकवादी मारे जा रहे हैं, तो गलती भारत की नहीं उनकी है जो पाकिस्तान में बैठकर आतंकियों को प्रश्रय दे रहे हैं, आतंकवाद को पनपा रहे हैं। ये पाकिस्तान को ही ले डूबेगा एक दिन।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close