सीएम मान ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, MLA रमन अरोड़ा के घर पर हुई रेड

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. सूबे की सरकार ने अपने ही विधायक पर भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में एक्शन लेते हुए छापेमारी करवा दी. जालंधर के MLA रमन अरोड़ा पर भ्रष्टाचार के मामले में रेड हुई है. रमन अरोड़ा पर आरोप है कि वे जालंधर नगर निगम के अफसरों के ज़रिए मासूम लोगों को झूठे नोटिस भिजवाते थे. इसके बाद पैसे लेकर उन नोटिसों को रफ़ा दफ़ा करवाने का काम करते थे.
पिछले दिनों जालंधर सेंट्रल से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा को बिना किसी सुरक्षा घेरे के छोड़ दिया गया था. राज्य सरकार या पुलिस अधिकारियों ने इस कदम के पीछे कोई वजह नहीं बताई. अरोड़ा ने इसका कारण बताने से भी इनकार कर दिया, जिससे राजनीतिक हलकों में अटकलें लगाई गईं कि आखिर किस बात ने पार्टी को नाराज कर दिया, जिसने विधायक को उनकी सुरक्षा पूरी तरह से वापस ले ली
इससे पहले, अरोड़ा के पास विधायकों के साथ तैनात किए जाने वाले सामान्य सुरक्षाकर्मियों से तीन गुना ज़्यादा सुरक्षाकर्मी थे. हालांकि, जब 13 मई को उनका सुरक्षा कवर वापस ले लिया गया, तो उनके पास एक भी सुरक्षाकर्मी नहीं बचा. इस दौरान अरोड़ा ने कहा था कि उस दिन उन्हें बताया गया कि ऊपर से आदेश हैं और उन्होंने सभी सुरक्षाकर्मियों को वापस भेज दिया.