Main Slideखेल

आईपीएल 2025 : बेंगलुर बनाम हैदराबाद की जंग, लखनऊ में किसका दिखेगा रंग

लखनऊ। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का आईपीएल 2025 के सीजन में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने लीग स्टेज में 12 मैच अब तक खेलते हुए 8 में जीत हासिल करने के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं अब आरसीबी की नजरें लीग स्टेज में बचे अपने 2 आखिरी मुकाबलों में जीत हासिल करने के साथ टॉप-2 पर रहते हुए खत्म करने पर होगी। आरसीबी की टीम इस सीजन अपने 13वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का सामना करेगी। दोनों टीमों के बीच पहले ये मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन वहां पर खराब मौसम की वजह से मैच को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया। वहीं आरसीबी के नजरिए से इस मुकाबले की अहमियत को देखते हुए सभी की नजरें पिच पर भी टिकी हुई हैं।

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को फायदा मिलता है, लेकिन उसके बाद मुकाबला आगे बढ़ने के साथ स्पिनर्स हावी होते हुए दिखाई देते हैं। काली मिट्टी की इस पिच पर स्पिनर्स का सामना करना बल्लेबाजों के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 165 से 170 रनों के करीब का देखने को मिलता है। वहीं इस सीजन अब तक यहां पर 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 5 मैचों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही है। इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के कुल 20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 8 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं 11 मुकाबले टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close