गया जिले का नाम बदला, सीएम नीतीश कुमार कैबिनेट में 69 प्रस्तावों पर लगी मुहर

पटना: नीतीश कैबिनेट की बैठक में आज अलग अलग विभागों से जुड़े 69 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। राज्य सरकार ने गया जिला का नाम बदल दिया है। गया अब ‘गया जी’ के नाम से जाना जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से गया का नाम बदलने का प्रस्ताव आया था जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही बोधगया शहर के लिए जलापूर्ति परियोजना को भी मंजूरी मिली है।
नीतीश कैबिनेट ने राज्यकर्मियों को डीएम बढ़ाने का फैसला लिया है। राज्यकर्मियों का डीए दो प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। कर्मचारियों को अब 53 की जगह 55 फीसदी डीए मिलेगा। इस बढ़ोतरी का लाभ पहली जनवरी 2025 से मिलेगा। वहीं कैबिनेट में यह भी फैसला लिया गया कि बिहार सरकार ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए शहीदों के आश्रितों को 50 लाख रुपए सम्मान राशि के तौर पर देगी।
बिहार सरकार ने बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी के जन्म दिवस 5 जनवरी को अब राजकीय समारोह के तौर पर मनाने का फैसला लिया है। आज हुई कैबिनेट की बैठक मे जीविका दीदी के लिए अलग से कोऑपरेटिव बैंक खोले जाने के फैसले पर भी मुहर लगाई गई। इस बैंक से उन्हें लोन दिया जाएगा। इसके अलावा बिहार में 6 नए अंबेडकर छात्रावास बनाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही सरकार ने 45 नए आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित करने का फैसला भी लिया है।