मथुरा में पकड़े गए 90 बंग्लादेशी नागरिक, ईंट भट्ठे पर कर रहे थे मजदूरी

मथुरा। यूपी के मथुरा में थाना नौहझील पुलिस ने अवैध रूप से रह कर ईट भट्टे पर मजदूरी कर रहे 90 बंग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है और पूछताछ करने में जुटी हुई है। बड़ी संख्या में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर शिकंजा कसने के साथ ही अन्य एजेंसियां भी पूछताछ में सक्रिय हो गई हैं। फिलहाल पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है और इनके भारत में एंट्री करने के नेटवर्क को खंगालना शुरू कर दिया है।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि थाना नौहझील इलाके के खाजपुर और बाजना में चल रहे ईट भट्टे पर पुलिस ने एक सूचना के आधार पर छापामार कार्रवाई करके 90 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है पकड़े गये बांग्लादेशीयों में 35 पुरुष, 27 महिला, एवं 28 बच्चे शामिल हैं। जो ईट भट्टे पर मजदूरी कर रह रहे थे। पकड़े गए लोगों से अन्य एजेंसियां भी पूछताछ कर रही हैं। हिरासत में लिये गये लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को मथुरा जिले से कई बच्चों समेत 90 बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में कथित अवैध रूप से रहने के आरोप में पकड़ा गया। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पूरे जिले में नियमित तलाशी ली जा रही थी। ऐसे ही एक अभियान के दौरान पुलिस कुछ स्थानीय ईंट भट्टों की तलाशी ले रही थी, तभी उन्हें वहां बांग्लादेशी नागरिक काम करते हुए मिले।