इजरायली सेना के हवाई हमले में मारा गया हिजबुल्लाह का नया कमांडर

येरुशलम: इजरायली सेना ने लेबनान के मजरात जेमजेम क्षेत्र में हिजबुल्लाह के एक कमांडर को ढेर कर दिया है। इज़रायली रक्षा बलों (IDF) ने बताया कि शनिवार को एक हवाई हमले में हिज़बुल्लाह के शकीफ क्षेत्र का एक वरिष्ठ कमांडर मारा गया। यह कमांडर कथित रूप से क्षेत्र में हिज़बुल्लाह के आतंकवादी ढांचे की पुनःस्थापना में सक्रिय रूप से शामिल था। इज़रायली सेना के अनुसार यह कार्रवाई आज सुबह की गई, जिसका लक्ष्य उन तत्वों को समाप्त करना था जो दक्षिण लेबनान में आतंकी गतिविधियों को दोबारा स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।
आईडीएफ ने अपने बयान में कहा कि “शकीफ क्षेत्र से जुड़े एक वरिष्ठ हिज़बुल्लाह कमांडर को मजरात जेमजेम में एक सटीक हमले में मार गिराया गया। यह कमांडर आतंकवादी बुनियादी ढांचे की पुनःस्थापना में संलिप्त था।” इजरायली सेना के लिए यह एक और बड़ी कामयाबी है। इजरायल ने प्रण लिया है कि वह आतंकवाद के फन को फिर से नहीं उठने देगा।
इज़रायली सेना ने जोर देकर कहा कि आतंकवादी ढांचे का पुनर्निर्माण और उससे संबंधित अभियान जैसी गतिविधियां इज़रायल और लेबनान के बीच हुई आपसी समझौतों का स्पष्ट उल्लंघन हैं। आईडीएफ ने कहा, “आतंकवादी ढांचे का पुनर्निर्माण और संबंधित गतिविधियां इज़रायल और लेबनान के बीच बनी समझ की खुली अवहेलना हैं।” इसलिए इजरायल ने यह कार्रवाई की है।