Main Slideमनोरंजन

कैटरीना से पहले इस हसीना के प्यार में दीवाने थे विक्की कौशल

हर प्रेम कहानी का अच्छा अंत हो ये जरूरी तो नहीं, हर इश्क की दास्तां का पूरा होना जरूरी नहीं होता। बॉलीवुड में तो ये अक्सर देखने को मिलता है। सितारे प्यार में डूब जाते हैं। अपने प्यार का इजहार करने का कोई मौका भी नहीं छोड़ते, लेकिन फिर अचानक खबर आती है कि अब कपल अलग हो चुका है और सब भूल के नई राह पर बढ़ गया है। बड़ी ही आसानी से सितारे प्यार की नई दास्तां शुरू कर देते हैं। आज ऐसी ही एक कहानी हम आपके लिए लाए हैं।

इस लव स्टोरी का हीरो तो अपनी लाइफ में काफी आगे निकल गया, लेकिन हीरोइन आज भी वहीं हैं। मूवऑन करना एक्टर के लिए आसान रहा, लेकिन हसीना डिप्रेशन में चली गई। ब्रेकअप के 6 साल बाद भी एक्ट्रेस सिंगल ही है। ये कहानी किसी और की नहीं बल्कि विक्की कौशल की और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड की है।

विक्की कौशल आज भले ही कैटरीना कैफ के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हों, लेकिन ये उनकी लाइफ का पहला प्यार नहीं है। इससे पहले भी उनकी लाइफ में एक खूबसूरत हसीना आई थी, जिसके पीछे भी वो दीवानों की तरह फिरते नजर आए थे। एक्ट्रेस भी विक्की के प्यार में डूबी हुई थीं। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि हरलीन सेठी हैं। दोनों ने कभी अपना प्यार नहीं छिपाया था। दोनों खुलकर एक-दूसरे को सपोर्ट करते नजर आते थे।

एक समय ऐसा था जब हरलीन सेठी उनके दिल पर राज करती थीं। हरलीन ने कई ओटीटी पोजेक्ट्स में काम किया। ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ उनकी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज है, जिसमें वो विक्रांत मैसी के साथ नजर आई थीं। इस सीरीज के प्रमोशन के दौरान विक्की उन्हें सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे और ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के दौरान हरलीन एक्टर की फिल्म को प्रमोट कर रही थीं। हाल ही में उन्हें शरद केलकर के साथ एक रोमांटिक वेब सीरीज में देखा गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close