Main Slideप्रदेश

बिहार में आज से होगी शुरू पिंक बस सेवा, 20 बसों को हरी झंडी दिखाएंगे सीएम नीतीश कुमार

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 मई, 2025 दिन शुक्रवार को पटना के 1 अणे मार्ग पर आयोजित एक समारोह में महिलाओं के लिए 20 पिंक बसों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बीएसआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि महिला यात्रियों की सुरक्षा और पहुंच में सुधार लाने के उद्देश्य से पटना में आठ सीएनजी से चलने वाली पिंक बसें, मुजफ्फरपुर में चार और गया, दरभंगा, भागलपुर और पूर्णिया में दो-दो बसें चलाई जाएंगी.

पटना में नई बसें शुरुआत में चार रूटों पर चलेंगी. गांधी मैदान से फुलवारीशरीफ में एम्स-पटना, दानापुर और कुर्जी बोरिंग रोड के रास्ते और एनआईटी-मोड़ से कंकड़बाग ऑटोरिक्शा स्टैंड तक. अधिकारियों के मुताबिक एकतरफा यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 6 रुपये और अधिकतम 35 रुपये होगा.

जानकारी के अनुसार, महिला ड्राइवरों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा. 22 सीटों वाली बसों में आधुनिक सुरक्षा सुविधाएं होंगी, जिनमें सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम, पैनिक बटन, स्पीड गवर्नर, अग्निशामक यंत्र और प्राथमिक चिकित्सा किट के अलावा सभी सीटों के पास मोबाइल चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं. बसों की वास्तविक स्थिति मोबाइल एप्लीकेशन ‘चलो’ पर देखी जा सकती है.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close