आंबेडकर हॉस्टल मामले में राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बिहार में आए दिन अलग-अलग पार्टियों के बड़े नेताओं का बिहार आना-जाना लगा हुआ है। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को बिहार पहुंचे। इस दौरान आंबेडकर छात्रावास जाने के दौरान पुलिस ने काफी देर तक राहुल गांधी को रास्ते में ही रोके रखा। राहुल गांधी कुछ देर ततक तक तो कार्यक्रम स्थल से पहले अपनी गाड़ी में ही बैठे रहे। लेकिन फिर प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं मिलने वह अपनी गाड़ी से निकलकर पैदल ही आंबेडकर छात्रावास में बिना अनुमति के पहुंच गए। बता दें कि बिहार के दरभंगा जिले के आंबेडकर छात्रावास में राहुल गांधी बिना प्रशासन की अनुमति के पहुंचे। इस दौरान ‘शिक्षा, न्याय संवाद’ कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को राहुल गांधी के खिलाफ और 100 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस के राज्यव्यापी जनसंपर्क अभियान के तहत आंबेडकर छात्रावास में छात्रों से बातचीत की। इससे पहले जिला प्रशासन ने कार्यक्रम के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था और इसके स्थान पर वैकल्पिक स्थल का प्रस्ताव दिया था। इस दौरान कांग्रेस ने इस सुझाव को स्वीकार कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप गतिरोध उत्पन्न हो गया। बता दें कि राहुल गांधी बावजूद प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों की अपत्ति के दूसरे रास्ते से छात्रावास परिसर में दाखिल हो गए और इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित किया।
इस मामले में दरभंगा जिला प्रशासन ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “पहली प्राथमिकी जिला कल्याण अधिकारी द्वारा लहेरियासराय थाने में दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है। इसमें कहा गया है कि आंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी, फिर भी निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए यह आयोजित किया गया।” वहीं दूसरी प्राथमिकी निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई। बता दें कि एक प्राथमिकी में राहुल गांधी और 19 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं 100 से अधिक अज्ञात पार्टी सदस्य भी जांच के दायरे में हैं।