Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में हिन्दू बेटी बनी असिस्टेंट कमिश्नर, जानें कौन हैं कशिश चौधरी

नई दिल्ली। पाकिस्तान में एक हिंदू महिला ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। 25 साल की कशिश चौधरी को सहायक आयुक्त (असिस्टेंट कमिश्नर) के पद पर नियुक्त किया है। वह इस पद पर नियुक्त होने वाली बलूचिस्तान की पहली हिंदू महिला के साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय की भी पहली महिला हैं। कशिश चौधरी ने सोमवार को अपने पिता गिरधारी लाल के साथ क्वेटा में बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती से मुलाकात की।

बता दें कि कशिश चौधरी चगाई जिले के नोशकी कस्बे की मूल निवासी है। कशिश का बलूचिस्तान लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा उत्तीर्ण करना न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि देश में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए आशा का प्रतीक भी है।

कशिश ने पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस सफलता को पाने के लिए उन्होंने तीन साल तक लगातार पढ़ाई की, जिसमें वह हर दिन कम से कम 8 घंटे तैयारी करती थीं। उन्होंने कहा अनुशासन, कड़ी मेहनत और समाज में योगदान देने की इच्छा ने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया है। कशिश अपनी कड़ी मेहनत और लगन के कारण असिस्टेंट कमिश्नर बनी हैं।

कशिश और उनके पिता ने क्वेटा में बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने महिलाओं और अल्पसंख्यकों के सशक्तिकरण के विकास के लिए काम करने का संकल्प लिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close