Main Slideराष्ट्रीय

शहीद मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों से मिले सीएम नीतीश कुमार, 50 लाख का सौंपा चेक

बिहार। जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में शहीद हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को सोमवार देर शाम सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव शहीद के गांव नारायणपुर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और अपने पिता लालू प्रसाद यादव से वीडियो कॉल के माध्यम से परिजनों की बातचीत कराई।

इसी के बाद आज देर शाम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शहीद के आवास पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद परिजनों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार को कुल 50 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा, जिसमें 21 लाख रुपये बिहार सरकार की ओर से तथा 29 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान किए गए। हालांकि, मुख्यमंत्री का यह दौरा बेहद संक्षिप्त रहा। वे शाम 4:23 बजे शहीद के घर पहुंचे और मात्र छह मिनट बाद 4:29 बजे वहां से रवाना हो गए।

परिजनों ने मुख्यमंत्री से शहीद के छोटे बेटे को सरकारी नौकरी देने, बेटी की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने तथा शहीद इम्तियाज के नाम पर गांव में सड़क और अस्पताल बनाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने इन सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वस्त किया कि सरकार हर संभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीद परिवार के दुःख और सुख में हमेशा साथ खड़ी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close