अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 17 की मौत, SHO और DSP सस्पेंड, सीएम मान ने लिया कड़ा एक्शन

अमृतसर। अमृतसर में सोमवार को शहर जहरीली शराब पीकर 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 6 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. इस मामले में एक्शन लेते हुए एसएचओ और डीएसपी को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, सीएम भगवंत मान ने कड़े से कड़ा एक्शन लेने की बात कही है.
वहीं, अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत पर ADGP अर्पित शुक्ला ने बताया, “पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हमारी एक टीम राज्य से बाहर भी गई है. हमें उम्मीद है कि टीम और लोगों को पकड़ लेगी. DSP और SHO को सस्पेंड किया गया है.”
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “मजीठा के आस पास के गांवों में ज़हरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत की दुखद खबर मिली है. मासूम लोगों के इन हत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. ये मौतें नहीं, कत्ल हैं.
सीएम भगवंत मान ने दावा किया कि ज़हरीली शराब से लोगों के घरों में मातम का माहौल बनाने वाले इन दोषियों को कानून के मुताबिक सख्त से सख्त सज़ा दी जाएगी. उन्होंने आगे लिखा, “मैं परमात्मा से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद की जाएगी.