डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ लिया बड़ा फैसला, परमाणु वार्ता के बीच लगाए नए प्रतिबंध

ईरान के साथ जारी परमाणु वार्ता के बीच अमेरिका ने बड़ा कदम उठाया है। अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इन प्रतिबंधों के बारे में जानकारी दी है। नए प्रतिबंध परमाणु कार्यक्रम के तीन वरिष्ठ अधिकारियों और एक ईरानी कंपनी फूया पार्स प्रोस्पेक्टिव टेक्नोलॉजिस्ट पर लगाए गए हैं। इन लोगों और इकाई का संबंध तेहरान के रक्षात्मक नवाचार और अनुसंधान संगठन से है। इन प्रतिबंधों के बाद अब इन तीनों व्यक्तियों और कंपनी की अमेरिका में स्थित सभी संपतियों को फ्रीज कर दिया जाएगा। साथ ही उनके साथ व्यापारिक लेन-देन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
प्रतिबंध तब लगाए गए हैं जब ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिकी और ईरान के बीच चौथे दौर की बैठक ओमान में हो चुकी है। ओमान की राजधानी मस्कट में यह वार्ता ओमानी अधिकारियों की मध्यस्थता में करीब तीन घंटे तक चली। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बघाई के हवाले से सरकारी टेलीविजन ने बताया कि वार्ता लंबी चली और अगले दौर की वार्ता के लिए चर्चा जारी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार धमकी दी है कि अगर कोई समझौता नहीं हुआ तो ईरान के कार्यक्रम को निशाना बनाकर अमेरिका हवाई हमले करेगा। ईरानी अधिकारी लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि वो अपने यूरेनियम भंडार को हथियार स्तर तक समृद्ध करके परमाणु हथियार बनाने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। इजरायल ने धमकी दी है कि यदि उसे खतरा महसूस हुआ तो वह ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला कर देगा।