Main Slideराजनीति

सीएम नायब सिंह सैनी सशस्त्र बलों के सम्मान में करेंगे यात्रा की शुरूआत

हरियाणा। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की ऑपरेशन सिंदूर तिरंगा यात्रा की आज यानी 13 मई को पंचकूला से शुरूआत हो जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुरूआत करेंगे। भारत-पाक सीजफायर के बाद प्रदेश के सभी संसदीय क्षेत्रों में इस तिरंगा यात्रा को निकाला जाएगा। इस यात्रा की जिम्मेदारी सभी केंद्रिय मंत्रियों और सांसदों को सौंपी गई है। BJP प्रेदश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली की अगुवाई में इस यात्रा को शुरू किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, महानिदेशक के मकरंद पांडुरंग का कहना है कि इस यात्रा के माध्यम से सशस्त्र बलों के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव व्यक्त किया जाएगा। उन्होंने सभी वर्गों और राजनीतिक दलों से इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है। यात्रा की शुरूआत पंचकूला के सेक्टर-5 में यवनिका टाउन पार्क के ओपन थिएटर से शुरू होगी और मेजर संदीप सांखला चौक पर समाप्त होगी। इस आयोजन में विशेष अधिकारी (कम्युनिटी पुलिसिंग एवं आउटरीच) आईजी पंकज नैन, उपायुक्त मोनिका गुप्ता, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, एडीसी निशा यादव सहित विभिन्न विभागों, शिक्षण संस्थानों के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close